Events

प्रतियागिताएँ: विवरण एवं नियम

महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद् संस्थापक-सप्ताह समारोह स्वर्ण पदक (गुरु श्री गोरक्षनाथ स्वर्ण पदक)
वर्तमान सत्र में स्वच्छता, अनुशासन, अध्ययन अध्यापन, क्रीड़ा, सामाजिक क्षेत्र में योगदान, विद्यार्थियों/शिक्षकों के समग्र व्यक्तित्व विकास हेतु प्रयास, संस्थापक समारोह में सहभाग, संस्थापकों के उद्देश्यों के प्रति निष्ठा की दिशा में किये गये प्रयासों, संस्थापकों के प्रति श्रद्धा सम्मान में आयोजन एवं कोई विशेष उपलब्धि के आधार पर महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद् की श्रेष्ठतम संस्था को।

योगिराज बाबा गम्भीरनाथ स्वर्ण पदक
शैक्षिक योग्यता, अनुशासन, प्रभावी शिक्षण, अध्ययन-अध्यापन की गुणवत्ता हेतु विशेष प्रयास, शोध अथवा अध्यापन के किसी विशेष तरीके का प्रयोग, आचरण एवं व्यवहार, विद्यार्थियों के विकास में व्यक्तिगत योगदान, सामाजिक सक्रियता एवं महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के समारोहों में सक्रियता आदि के आधार पर महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की संस्थाओं के श्रेष्ठतम शिक्षक को ।

ब्रह्मलीन महन्त दिग्विजयनाथ स्वर्ण पदक
महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद्, गोरखपुर द्वारा संचालित शिक्षा संस्थाओं में अध्ययनरत तथा शिक्षा, क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक क्रिया-कलापों के क्षेत्र में अपनी चतुर्मुखी योग्यता के आधार पर स्नातकोत्तर के श्रेष्ठतम विद्यार्थी को।

ब्रह्मलीन महन्त अवेद्यनाथ स्वर्ण पदक
महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद्, गोरखपुर द्वारा संचालित शिक्षा संस्थाओं में अध्ययनरत तथा शिक्षा, क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक क्रिया-कलापों के क्षेत्र में अपनी चतुर्मुखी योग्यता के आधार पर स्नातक के श्रेष्ठतम विद्यार्थी को।

महाराणा मेवाड़ स्वर्ण पदक
महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद्, गोरखपुर द्वारा संचालित शिक्षा संस्थाओं में अध्ययनरत तथा शिक्षा, क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक क्रिया-कलापों के क्षेत्र में अपनी चतुर्मुखी योग्यता के आधार पर हाईस्कूल-इण्टर के श्रेष्ठतम विद्यार्थी को।
(उपर्युक्त स्वर्ण पदक किसी भी संस्था, शिक्षक को लगातार दो बार नहीं दिया जायेगा)

महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद् संस्थापक-सप्ताह समारोह महत्वपूर्ण पुरस्कार

महाराणा भगवत सिंह स्मृति पुरस्कार - (1000 रुपये)
गुरु श्रीगोरक्षनाथ स्कूल ऑफ नर्सिंग के ए0एन0एम0 अंतिम वर्ष के सर्वोच्च अंक प्राप्त छात्रा को।
डॉ0 हरि प्रसाद शाही स्मृति पुरस्कार - (1000 रुपये)
गुरु श्रीगोरक्षनाथ स्कूल ऑफ नर्सिंग के जी0एन0एम0 अंतिम वर्ष के सर्वोच्च अंक प्राप्त छात्रा को।
स्व0 लक्ष्मी शंकर वर्मा स्मृति पुरस्कार - (1000 रुपये)
महाराणा प्रताप पॉलिटेक्निक अंतिम वर्ष के सर्वोच्च अंक प्राप्त विद्यार्थी को।
चौधरी विनोद कुमार स्मृति पुरस्कार - (1000 रुपये)
कक्षा 10 के सर्वोच्च अंक प्राप्त विद्यार्थी को।
स्व0 चण्डी प्रसाद सिंह स्मृति पुरस्कार - (1000 रुपये)
महाराणा प्रताप इण्टर कालेज छात्रों को हिन्दी में सर्वोच्च अंक हेतु
स्व0 रामनरेश सिंह स्मृति पुरस्कार- (1000 रुपये)
पटेल स्मारक इण्टर कालेज, भटहट के हाईस्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को।
स्व सुशीला देवी स्मृति पुरस्कार - (1000 रुपये)
महाराणा प्रताप इण्टर कालेज हाईस्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को।
माँ गंगदेई देवी स्मृति पुरस्कार- (1100 रुपये)
उदीयमान कवि सम्मेलन में श्रेष्ठतम काव्य पाठ करने वाले विद्यार्थी को।
रेखा-रूद्र पुरस्कार - (1100 रुपये)
कक्षा 12 के सर्वोच्च अंक प्राप्त विद्यार्थी को।
स्व0 रामलखन चौधरी स्मृति पुरस्कार - (2100 रुपये)
स्नातक अंतिम वर्ष के सर्वोच्च अंक प्राप्त विद्यार्थी को।
स्व0 कृष्णा कुमारी चौधरी स्मृति पुरस्कार - (2100 रुपये)
स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के सर्वोच्च अंक प्राप्त विद्यार्थी को।

आगे पढ़ें ... »