प्रतियागिताएँ: विवरण एवं नियम
खेलकूद प्रतियोगिता
- खेलकूद प्रतियोगिताओं में केवल गोरखपुर जनपद की शिक्षा संस्थाओं की टीमें ही भाग ले सकेंगी। संस्था में अध्ययनरत नियमित विद्यार्थीं ही खिलाड़ी के रूप में सम्मिलित हो सकते हैं।
- इन प्रतियोगिताओं में कभी भी किसी स्तर पर यह ज्ञात होने और पुष्टि हो जाने पर कि अमुक विद्यालय की टीम में उसके नियमित विद्यार्थीं के अतिरिक्त अन्य बाहरी खिलाड़ी भाग ले रहे हैं तो उस विद्यालय की टीम को प्रतियोगिता से निष्कासित कर दिया जायेगा तथा उसे विजेता अथवा उपविजेता होने पर भी पुरस्कार से वंचित कर दिया जायेगा।
- प्रत्येक विद्यालय से इन प्रतियोगिताओं में प्रत्येक स्तर में केवल एक-एक टीम भाग ले सकेंगी।
- सभी प्रतियोगिताएं नाक आउट आधार पर खेली जायेंगी।
- सभी खेल-कूद प्रतियोगिताओं में खेल सम्बन्धी नियम वही होंगे जो राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिए निर्धारित हैं।
- विद्यालय के क्रीड़ा अधीक्षकों/टीम मैनेजरों से अनुरोध है कि वे बालक वर्ग की प्रतियोगिताओं के लिए व्यक्तिगत रूप से संयोजक से सम्पर्क करके प्रतियोगिताओं की टाई-शीट प्राप्त कर लेवें।
- सभी भाग लेने वाली टीमों को टाई-शीट में अंकित समय के आधार ही खेलना होगा। यदि कोई टीम टाई शीट के आधार पर निश्चित तिथि व समय पर मैदान में नहीं उतरती तो उस टीम द्वारा अपनी प्रतियोगी टीम को वाकओवर दिया माना जायेगा।
- खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता एवं उपजेता टीमों को पुरस्कृत किया जायेगा। विजयी टीमों को संस्थागत वैयजन्ती प्रदान की जायेगी।
- बालक वर्ग की सभी प्रतियोगिताएं महाराणा प्रताप इण्टर कालेज परिसर में एवं बालिका वर्ग की सभी प्रतियोगिताएं महाराणा प्रताप बालिका विद्यालय सिविल लाइन्स में सम्पन्न होगी।
- विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में पुरस्कार राशि निम्नवत है:-
इन सभी क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के विजेता टीम को 1800 रु0 नकद एवं संस्थागत वैजयन्ती तथा उप विजेता टीम को 1500 रु0 नकद राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जायेगी।
कबड्डी प्रतियोगिता (बालक वर्ग)
कबड्डी प्रतियोगिता दो वर्गो में होगी
|
कनिष्ठ वर्ग |
वरिष्ठ वर्ग |
|
कक्षा 12 तक |
स्नातक-स्नातकोत्तर। |
कबड्डी प्रतियोगिता (बालिका वर्ग)
कबड्डी प्रतियोगिता दो वर्गो में होगी
|
कनिष्ठ वर्ग |
वरिष्ठ वर्ग |
|
कक्षा 12 तक |
स्नातक-स्नातकोत्तर। |
वालीबाल प्रतियोगिता (बालक वर्ग/बालिका वर्ग)
यह प्रतियोगिता एक वर्ग में कक्षा-11 से स्नातकोत्तर तक होगी।
बास्केट बाल प्रतियोगिता (बालक वर्ग/बालिका वर्ग)
बास्केट बाल प्रतियोगिता केवल एक वर्ग में कक्षा 11 से स्नातकोत्तर तक की होगी।
महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद् संस्थापक-सप्ताह समारोह महत्वपूर्ण छात्रवृत्तियाँ
महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद् गोरखपुर द्वारा संचालित और अनुदानित तथा शोभायात्रा में सम्मिलित शिक्षण संस्थाओं में कक्षा 6 से स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की कक्षाओं में अध्ययनरत् विगत परीक्षा के आधार पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले (60 एवं 60 प्रतिशत से अधिक अंक)छात्र/छात्राओं को शिक्षा परिषद् द्वारा प्रतिवर्ष योग्यता छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
क्रीड़ा छात्रवृत्ति
क्रीड़ा एवं एन.सी.सी. के क्षेत्र में मण्डल, राज्य, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद् की संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को शिक्षा परिषद द्वारा क्रीड़ा छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। एतदर्थ ऐसे छात्र-छात्राओं के नामों की सूची प्रधानाचार्य/प्राचार्य प्रमाणित करते हुए 20 से 25 नवम्बर तक संचालन समिति को अवश्य भेज दें। तत्पश्चात भेजे गये नाम पर विचार सम्भव नहीं होगा। क्रीड़ा छात्रवृत्ति के अन्तर्गत 25 नवम्बर 2013 से 25 नवम्बर 2014 तक के मध्य खेले गये प्रतिभागी ही स्वीकृत होंगे।
विशेष छात्रवृत्ति
महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद् की संस्थाओं का कोई विद्यार्थी यदि बोर्ड परीक्षा एवं विश्वविद्यालय परीक्षा में विशेष उपलब्धि हासिल करता है तो उसे विशेष छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
अनुशासन एवं श्रेष्ठ पथ-संचलन पुरस्कार(दर्शन धींगरा स्मृति पुरस्कार)
शोभा यात्रा में पथ संचलन के दौरान अपने श्रेष्ठ अनुशासन एवं उत्तम साज-सज्जा के आधार पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार दिया जायेगा। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालयों को संस्थागत वैजयन्ती तथा क्रमशः 2000, 1500 तथा 1000 रु0नकद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। दो विद्यालयों को 500-500 रु0 प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। (लगातार दो वर्ष प्रथम पुरस्कार किसी को नहीं दिया जाएगा)
बैण्ड पुरस्कार
शोभा यात्रा में भाग ले रहे सभी विद्यालयों के छात्र/छात्राओं की बैण्ड टोलियों को उनके उत्तम साज-सज्जा एवं वाद्य-कला प्रदर्शन के आधार पर 1000 रु0 का पुरस्कार दिया जायेगा।